एसबीआई अपने ग्राहकों के घरों तक पहुंचा रहा बैंकिंग सेवाएं, जानिए इस सुविधा की खास बातें
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। अगर ग्राहकों को नकदी की आपात जरूर होती है, तो बैंक ग्राहकों को घर पर भी नकदी डिलीवर करने को तैयार है। एसबीआई अपने ग्राहकों को घर पर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। एसबीआई ग्राहक कुछ चुनिंदा ब्राचों पर ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। अगर आपने अभी तक एसबीआई की डोर स्टेप बैंकिंग सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, तो जल्द करवा लीजिए।
एसबीआई ने ट्वीट कर अपनी डोर स्टेप सेवाओं के बारे में ग्राहकों को जानकारी दी है। अगर आप इस सुविधा के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो टोल फ्री नंबर 18001037188 या 18001213721 पर कॉल कर सकते हैं। आइए बैंक की इस सेवा से जुड़ी खास बातें जानते हैं।
Your bank is now at your doorstep. Register for doorstep banking today!
To know more: https://t.co/m4Od9LofF6″ rel=”nofollow
Toll-Free no. 1800 1037 188 or 1800 1213 721#DoorstepBanking #DSB #Banking #CashWithdrawal pic.twitter.com/HzHFivHxaf
1. इन सेवाओं में नकदी देने, नकदी लेने, चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं शामिल हैं
2. कार्यकारी दिनों में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 नंबर पर कॉल कर सेवाओं के लिए रिक्वेस्ट की जा सकती है।
3. सर्विस रिक्वेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर होगा।
4. डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं केवल पूरी तरह केवाईसी हो चुके ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है।
5. नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये की सीमा निर्धारित है।
6. इन सेवाओं के लिए खाताधारक को होम ब्रांच से 5 किमी के दायरे में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ मौजूद रहना होगा।
7. ज्वाइंट अकाउंट वाले ग्राहक इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकेंगे।
8. गैर-व्यक्तिगत और नाबालिग खाते भी इस सुविधा के योग्य नहीं होंगे।
9. निकासी चेक या फिर पासबुक द्वारा ही की जा सकेगी।
वित्तीय सेवाओं के लिए शुल्क
नकदी जमा- 75 रुपये+जीएसटी
नकदी भुगतान/निकासी- 75 रुपये+जीएसी
चेक/इंस्ट्रूमेंट को पिक-अप करना- 75 रुपये+जीएसटी
चेक बुक रिक्वेस्ट की स्लिप को पिक-अप करना- 75 रुपये+जीएसटी
गैर वित्तीय सेवाओं के लिए शुल्क
टर्म डिपॉजिट सलाह और खाते का स्टेटमेंट (बचत बैंक खाता)- मुफ्त
चालू खाते का स्टेटमेंट (नकल)- 100 रुपये+जीएसटी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.