पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर लगी आग, जानिए क्या हो गए हैं भाव

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई, जिससे यह 85.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव भी 25 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल की कीमत सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तेल उत्पादक देशों में कम उत्पादन होने के चलते ईंधनों की कीमतों में तेजी आ रही है। उन्होंने कहा कि मांग और आपूर्ति में संतुलन बिगड़ जाने के कारण कीमतों में तेजी आ रही है। आइए अब देश के अन्य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव जानते हैं।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 91.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भाव तेजी के साथ 82.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। मुंबई में डीजल की कीमत इस समय रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है। उधर चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 87.85 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी बढ़त के साथ 80.67 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 88.07 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 79.94 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में मंगलवार को पेट्रोल तेजी के साथ 86.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.97 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 87.71 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल तेजी के साथ 80.52 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल मंगलवार को 84.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 75.75 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 82.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी तेजी के साथ 75.13 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

नोएडा की बात करें, तो यहां मंगलवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 84.83 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल बढ़त के साथ 75.83 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में मंगलवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 83.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 75.98 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555