रेलवे ने 18 स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढ़ाई, जानें- कहां से कहां तक चलती है ये ट्रेनें

नई दिल्ली। रेलवे प्रशासन लगातार बढ़ रहे यात्री भार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में विस्तार किया है। उत्तर रेलवे ने 18 ट्रेन के संचालन में वृद्धि की है। उत्तर रेलवे मिली जानकारी के अनुसार सभी विशेष रेलगाड़ियों में केवल आरक्षित श्रेणी के डिब्बे लगेंगे। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा के दौरान ट्रेन व स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन करें। सेनेटाइजेशन सहित केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बनाए गए कोविड- 19 से संबंधित नियमों का पालन करें।

ट्रेन संख्या 07323 हुबली जंक्शन से वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 26 मार्च तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 07324 वाराणसी जंक्शन से हुबली जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 28 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02683 जशवंतपुर जंक्शन से लखनऊ सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 29 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02684 लखनऊ से जशवंतपुर जंक्शन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02539 जशवंतपुर जंक्शन से लखनऊ से सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को संचालित होती है

ट्रेन संख्या 02540 लखनऊ से जशवंतपुर जंक्शन सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 2 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 06229 मैसूर जंक्शन से वाराणसी द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 30 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 06230 वाराणसी से मैसूर जंक्शन द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह

ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02819 भुवनेश्वर से आनंद विहार टर्मिनल द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02820 आनंद विहार टर्मिनल से भुवनेश्वर द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 2 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर से मडुआडीह द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 08312 मडुआडीह से संबलपुर द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 1 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02851 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को29 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को संचालित होती है

ट्रेन संख्या 02852 हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम द्विसप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और रविवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02887 विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में पांच दिन स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार , शनिवार और रविवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 02888 हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम सप्ताह में पांच दिन स्पेशल ट्रेन को 2 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार , शुक्रवार, शनिवार और सोमवार, मंगलवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 06249 यशवंतपुर से हजरत निजामुद्दीन सप्ताह में पांच दिन स्पेशल ट्रेन को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार , सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को संचालित होती है।

ट्रेन संख्या 06250 हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर सप्ताह में पांच दिन स्पेशल ट्रेन को 3अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार , सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होती है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555