योगी सरकार में अपराधियों की शामत! कुख्यात बदन सिंह बद्दो की आलिशान कोठी पर आज चलेगा बुलडोजर
मेरठ: योगी सरकार में अपराधियों की शामत आई हुई है। इसी कड़ी में कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित आलीशान कोठी पर मेरठ विकास प्राधिकरण गुरुवार को बुलडोजर चलाया जाएगा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है। जिसके चलते इलाके में भारी फोर्स की तैनाती की गई है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213