यूपीः DGP अवस्थी से NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने की मुलाकात, महिला सुरक्षा पर की चर्चा
नयी दिल्ली/लखनऊः राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी से मुलाकात की और राज्य में महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेखा शर्मा ने 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच उप्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित शिकायतों के संदर्भ में जानकारी हासिल की।
महिला आयोग ने कहा, ‘‘अपने उत्तर प्रदेश प्रवास के दौरान रेखा शर्मा ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की और उनके साथ महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों एवं लंबित शिकायतों को लेकर चर्चा की।” बयान में कहा गया है कि रेखा ने उन लंबित मुद्दों का उल्लेख किया जिनके बारे में पुलिस से कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। आयोग के मुताबिक, डीजीपी ने महिला आयोग की अध्यक्ष को भरोसा दिलाया कि पुलिस अधिकारियों को महिलाओं के मुद्दों को लेकर संवेदनशील बनाने के लिए पूरे प्रदेश में प्रयास किया जाएगा।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213