भारत में तय सीमा से पहले दोगुनी हुई बाघों की सख्या, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में शामिल- जावड़ेकर
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि पिछले चार सालों में बाघों की संख्या दोगुनी हो गई है। इसके लिए किए गए सर्व को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह मिल गई है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बाघों की संख्या तय समय सीमा से पहले ही दोगुनी हुई है। दा ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन द्वारा बाघों पर किए गए सर्व को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज किया गया है और यह सर्वे दुनिया का सबसे बड़ा सर्वे है।
उन्होंने बताया कि बाघों की हमारी जनगणना ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रवेश किया। क्योंकि हमने अन्य देशों की तुलना में उनकी निगरानी के लिए अधिक कैमरे लगाए हैं। अभी बाधों की संख्या 70 फीसद है .