JP नड्डा ने किया केरल में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन, राज्य सरकार को कोरोना पर घेरा
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केरल के कासरगोड में नए बने पार्टी जिला समिति कार्यालय भवन ‘डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंदिर’ का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिनाराई विजयन की सरकार ने कोरोना संकट को बढ़ा दियाहै। उन्होंने वास्तविक आंकड़ों को दबाने की कोशिश की, यहां तक कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और डॉक्टरों ने कहा कि हमें परीक्षण बढ़ाना चाहिए, लेकिन राज्य सरकार का रवैया हमेशा नकारात्मक रहा।
इस दौरान नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केरल के साथ भावनात्मक संबंध है। जब पुत्तिंगल मंदिर हादसा कोल्लम में हुआ, पीएम मोदी 8-10 घंटे के भीतर वहां पहुंचे और वे अकेले नहीं बल्कि सर्वश्रेष्ठ डॉक्टरों की एक टीम के साथ गए। नड्डा ने यह भी कहा कि अबू धाबी में लोगों को संबोधित करने से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल प्रवासियों के साथ मुलाकात की, उनसे बात की, उनके साथ दोपहर का भोजन किया और उनकी समस्याओं को विस्तार से समझा और उन्हें हल करने की कोशिश की। दुबई जाने पर उन्होंने फिर ऐसा ही किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.