सोशल मीडिया पर उड़ी हेमा मालिनी की तबीयत बिगड़ने की खबर, एक्ट्रेस ने ख़ुद बताया सच
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर ये अफवाह उड़ने लगी कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की भी तबीयत बिगड़ गई है। इन खबरों पर अब हेमा की बेटी ईशा देओल ने चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है। ईशा ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस खबर की सच्चाई बताई है।
ईशा ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरी मां हेमा मालिनी एक दिम फिट हैं और ठीक हैं। उनकी हेल्थ से जुड़ी जो भी न्यूज़ सोशल मीडिया पर चल रही वो पूरी तरब ग़लत और फेक है। इसलिए उन अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान न दें और उन पर रिएक्ट न करें। आप की प्यार के लिए शुक्रिया’।
हेमा मालिनी का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ख़ुद के फिट होने की जानकरी दे रही हैं। वीडियो में हेमा कह रही हैं भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह ठीक हूं।
आपको बता दें कि शनिवार यानी 11 जुलाई को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद से फैंस की टेंशन काफी बढ़ गई है। फिलहाल दोनों मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। जहां को दोनों को आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। हालांकि दोनों की ही हालत स्थिर है। अभिषेक और अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने के बाद ईशा देओल समेत कई सेलेब्स ने उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी है।
अनुपम खेर की मां को भी हुआ कोरोना :
अनुपम खेर की मां दुलारी कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं। अनुपम ने ख़ुद ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है कि उनकी मां का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्टर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने इस बात की जानकारी दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.