आर्यन-3 फ़िल्म का पोस्टर हुई रिलीज, फ़िल्म में मुख्य भूमिका में दिखेंगे कार्तिकेय

पीएफसी फिल्म द्वारा आज कानपुर के महाराष्ट्र सभागार में आर्यन-3 फिल्म का पोस्टर लांच हुआ। इस दौरान कानपुर के जाने-माने कलाकार और रंगमंच के कलाकार काफी तादाद में पहुंचे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम दीक्षित ने फिल्म का पोस्टर लांच किया। फिल्म की मुख्य भूमिका में एक्टर कार्तिकेय और प्रमोद गुप्ता हैं। आपको बतादें सीए की पढ़ाई कर रहे कानपुर शहर से कार्तिकेय ऐसे युवा एक्टर हैं जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा थियेटर, के साथ तमाम फिल्मों, वेब सीरीज, अन्य जगह काम किया है। कई बार वह बड़े मंचों पर अपनी एक्टिंग के लिए सम्मानित भी हो चुके हैं। इसके साथ ही इस फ़िल्म में कानपुर शहर के बहुत सारे कलाकार उपस्थित रहे। यह फिल्म लव जिहाद पर बनने जा रही है जिसकी शूटिंग कानपुर और अन्य शहरों में अगले महीने मार्च से सूट होगी। डायरेक्टर असिम रिजवी ने बताया बहुत रोमांचक एवं तमाम मुद्दों से भरी हुई है आज के समय में लोगों को नई सोच के साथ राह दिखायेगी। इसके साथ यह फ़िल्म खासकर लव जिहाद पर जिसमे कैसे एक लड़का लड़की एक दूसरे से कैसे मिलते हैं, इसके साथ ही क्या मेंटल थ्योरी होती है उस पर फोकस किया गया है। यह फ़िल्म युवाओं के साथ अभिभावकों के हितों में ध्यान में रख कर बनाई जा रही है। फ़िल्म के अपने आपमें एक ऐतिहासिक फ़िल्म साबित होगी। इस मौके पर फ़िल्म से दो आईटी टेक्निशन भारत लाल, और संजय पाल को प्रतीक चिन्ह एवम पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिनका इस फ़िल्म को दर्शाने एवं तकनीकि संसाधनों को बखूबी उपयोग करने के लिए कार्य कर रहे हैं। वहीं कार्यक्रम में कलाकार सुनील बाजपेई, अमरेंद्र, रामबाबू गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, डायरेक्टर लक्ष्मीकांत, योगेंद्र , आदि तमाम फ़िल्म से जुड़े लोग और अथिति मौजूद रहे।