NIA ने इस्लामिक स्टेट खुरासान से जुड़े मामले में पुणे के 2 लोगों को गिरफ्तार किया
नई दिल्ली। सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) की गतिविधियों से जुड़े एक मामले में पुणे से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पुणे के कोंढवा के रहने वाले नबील सिद्दीकी खत्री और पुणे के यरवदा निवासी सदिया अनवर शेख के रूप में हुई। उन्हें एनआईए की टीम ने स्थानीय एटीएस और पुणे शहर पुलिस की मदद से उनके साथ दर्ज पहले के एक मामले में गिरफ्तार किया
शेख (20) को पहले एटीएस टीम ने 2015 में आईएसआईएस लिंक के संबंध में गिरफ्तार किया था और बाद में काउंसलिंग के बाद रिहा कर दिया गया था। 2015 में उसे हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था, जबकि कथित तौर पर ISIS में शामिल होने के लिए वह सीरिया जाने का प्रयास कर रही थी। सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और आगे की जांच जारी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.