आतंकियों की भाषा बोलने वाली कांग्रेस का साथ छोड़ रहे लोग- नरोत्तम मिश्रा
भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा विभागों का कार्यभार संभालने वाले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विभागों के बंटवारे के बाद मीडिया के सामने खुशी जताई और कहा कि मैं शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया है।
इसके साथ ही मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभर में कांग्रेस का सूरज अस्ताचल की ओर है। एक समय था जब कांग्रेस का छत्र राज था। लेकिन आज ये स्थिति है कि नेता प्रतिपक्ष घाटे में हैं। कांग्रेस आतंकवादियों की भाषा बोलती है। इसलिए लोग कांग्रेस छोड़-छोड़कर जा रहे हैं। कुछ दिनों में कांग्रेस इतिहास की वस्तु हो जाएगी। कांग्रेस या तो अपने आप को बदले वरना लोग बदल देंगे। वहीं उन्होंने अजय विश्नोई की नाराजगी को लेकर कहा कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। उनसे बात की जाएगी।
आपको बता दें कि ऑपरेशन लोटस में अहम भूमिका निभाने वाले नरोत्तम का दबदबा विभागों के बंटवारे में साफ दिखाई दिया। 4 विभागों के मंत्री बनने के बाद नरोत्तम मिश्रा सरकार में सबसे पावरफुल मंत्री के तौर पर सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की सरकार बनाने वाले नरोत्तम का ना सिर्फ कद बढ़ा बल्कि चार विभागों के साथ दबदबा भी बना है। उनकों गृह के साथ जेल, संसदीय कार्य और विधि विभाग मंत्री की भी जिम्मेदारी मिली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.