भाजपा ने की राजस्थान में फ्लोर टेस्ट कराने की मांग, कांग्रेस ने कहा- आल इज वेल
नई दिल्ली। राजस्थान की राजनीति में इस समय जबरदस्त उथल-पुथल चल र ही है। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बगावती तेवर अपना लिए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों की मीडिया के सामने परेड करके यह दावा किया कि उनके पास बहुमत है। हालांकि, भाजपा ने इस दावे पर सवाल उठाते हुए राजस्थान में बहुमत परीक्षण (फ्लोर टेस्ट) कराने की मांग कर दी है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर अशोक गहलोत के पास बहुमत है, तो उन्हें जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करा कर अपना बहुमत साबित करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अपने विधायकों को रिसॉर्ट में ले जा रहे हैं, तो स्पष्ट रूप से उनके पास संख्या नहीं है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.