उत्तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले
देहरादून। कोरोना संक्रमण की रफ्तार मंद जरूर पड़ी है, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। मास्क, सैनिटाइजेशन व शारीरिक दूरी को लेकर जिस तरह की बेफिक्री हर कहीं दिख रही है, वह भारी पड़ सकती है। यानी सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा व देश के कई अन्य राज्यों में इसका असर दिख भी रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 110 मामले मिले हैं। यह इस साल का दूसरा सर्वाधिक आंकड़ा है। बहरहाल, राहत की बात यह है कि दो दिन से किसी मरीज की मौत राज्य में नहीं हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 12192 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 12085 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 40 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में भी 34 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 18, नैनीताल में 13, पौड़ी व पिथौरागढ़ में दो-दो व अल्मोड़ा में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि छह जिलों बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों में 35 मरीज ठीक भी हुए हैं।
प्रदेश में अब तक 98041 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 94250 (96.13 फीसद) लोग स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। फिलवक्त कोरोना के 672 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1704 मरीजों की मौत भी राज्य में हो चुकी है।
इस साल कब सौ से पार हुआ आंकड़ा
122-23 जनवरी
110-17 मार्च
100-4 मार्च
14 हजार 179 व्यक्तियों को लगा टीका
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण अभियान तेज होता जा रहा है। बुधवार को भी 315 केंद्रों पर 14 हजार 179 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनमें साठ साल से अधिक उम्र के सबसे अधिक 11862 लोग शामिल रहे। जबकि 45 से 59 साल उम्र के 875 व्यक्तियों को भी टीका लगा है। इसके अलावा 383 स्वास्थ्य कर्मियों व 159 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख 2282 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं साठ साल से अधिक उम्र के एक लाख 43 हजार 59 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 212
Warning: A non-numeric value encountered in /home/khabartrack/public_html/wp-content/themes/publisher/includes/func-review-rating.php on line 213