कांग्रेस के नाश की वजह राहुल गांधी और प्रियंका- उमा भारती
भोपाल: ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात के बाद उमा भारती कांग्रेस पर जमकर बरसती हुईं नजर आयी। उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस का भविष्य दो भाई बहनों के हाथ में है, जो ना कहीं मेहनत करते हैं, ना कहीं जाते हैं। वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता गुलामों की तरह हैं। ज्योतिरादित्य को लेकर उमा ने कहा कि कांग्रेस बहुत अभागी पार्टी है जिसने ऐसे हीरे को गंवा दिया, उसका इतना अपमान किया। और उसी का ये परिणाम निकला है। वहीं राजस्थान के मुद्दे पर उमा ने कहा कि पढ़े लिखे मेहनत करने वाले कांग्रेस के युवा लोग हैं, और कांग्रेस के भाई-बहन चाहते हैं कि ये लोग गुलामों की तरह रहे, पर युवा नहीं रहेंगे। ये जो दो भाई-बहन हैं, इनके पास क्या है सिवाय इसके कि खानदान का टैग लगा है. इसका अलावा ये कहां मेहनत करते हैं? कहां जाते है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.