MP में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे ज्यादा मामले

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के अंदर 575 मामले सामने आ चुके हैं। पहले तो सिर्फ इंदौर और भोपाल में हालात बदतर थे लेकिन अब ग्वालियर, मुरैना समेत कई जिलों में कोरोना तेजी के साथ फैलता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन मोहल्लों या कॉलोनियों में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहां दोबारा लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

इंदौर, भोपाल के बाद ग्वालियर में तेजी से बढ़ रहे मामले… 
देखा जाए तो मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा मामले इंदौर जिले से सामने आए हैं और उसके बाद राजधानी भोपाल से। लेकिन अब ग्वालियर जिला तेजी से बढ़ रहे मामलों के चलते तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। हालांकि ग्वालियर पहले कोरोना मुक्त हो चुका है, लेकिन अब एक बार फिर बाहर से आ रहे लोगों के चलते ग्वालियर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। यहां अब तक कुल 1016 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से कुल 5 लोगों की मौत हुई और 538 लोगों ने कोरोना को मात दे दी। वहीं अभी 473 केस एक्टिव हैं।

इन जिलों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण…
मध्यप्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए हैं। लेकिन अब दूसरे जिलों में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे की बात करें तो इंदौर में 4, भोपाल में 1, ग्वालियर में 2, जबलपुर, झाबुआ और शाजापुर में एक-एक मौत हुई है। वहीं प्रदेश भर में संक्रमण से अब तक कुल 663 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर से 110, इंदौर से 92, भोपाल से 88, मुरैना से 31 और जबलपुर से 30 मामले सामने आए हैं।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर शिवराज की सख्ती…
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते सीएम शिवराज ने साफ कर दिया है कि प्रदेश भर में उत्सवों पर सार्वजनिक झाकियां नहीं लगाई जाएंगी। धार्मिक स्थलों पर पांच से ज्यादा शख्स खड़े नहीं हो सकते। शादी सगाई में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल 20 लोग ही खड़े हो सकते हैं। शिवराज ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए घर पर ही आगामी त्यौहार मनाएं। घर पर रहकर ही पूजा पाठ करें। सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी सूरत में इकट्ठे होने की जरूरत नहीं है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555