उपचुनावों में ताई की एंट्री, हर हर मोदी-घर घर तुलसी अभियान की शुरुआत
इंदौर: उपचुनावों की तैयारी में बीजेपी और कांग्रेस दोनों जुट चुकी हैं। वहीं बीजेपी हर बार की तरह इस बार नए नए तरीकों से वोटरों को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई है। इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट पर मतदाताओं को लुभाने के लिए अब पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एंट्री कर ली है। पार्टी को जीत दिलाने के लिए हर हर मोदी-घर घर तुलसी अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के जरीए बीजेपी सांवेर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर तुलसी के पौधे और केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों वाले पर्चे बांटेगी।
उपचुनाव में सुमित्रा महाजन की एंट्री
इस अभियान को लेकर और उपचुनावों को लेकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह संकल्प बहुत पुराना है। पहले 5 साल में चुनाव होते थे अब 5 साल के पहले भी चुनाव होने लगे हैं, लिहाज़ा चुनाव में सक्रिय रहना पड़ता है। वहीं रेल मंत्री को लिखे पत्र को लेकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था ताकि इंदौर की रेलवे में उपेक्षा ना हो। वहीं राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर ताई ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि युवा नेतृत्व को ज्यादा मौका दिया जाए, और भाजपा यह पहले ही कर चुकी है।
इस अभियान के पीछे पार्टी की सोच ये है कि इस बहाने लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ा जाए। इस अभियान के जरिए बीजेपी करीब 50 हजार से ज्यादा तुलसी के पौधों को घर-घऱ पहुंचाया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.