पूर्व मंत्री पवैया के ट्वीट से हलचल, कांग्रेस को घेरते-घेरते एक बार फिर साधा सिंधिया पर निशाना
ग्वालियर: अपनी ही पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी नेता व पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम एक और ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘हे कांग्रेस की राजमाता! अपने कुनबे को संभालिए ना! आखिर आपकी रूठी हुई राजनीतिक संतानों को हम अपनों के हिस्से का कितना प्यार लुटाते रहेंगे? यदि नहीं संभलता तो किसी दिवालिया फर्म की तरह कांग्रेस प्रायवेट लि. का शटर डाउन क्यों नहीं कर देतीं? आप और देश दोनों ही शुकून में रहेंगे।’
पवैया ने इस ट्वीट में इशारों-इशारो में अपनी ही पार्टी को निशाने पर रखा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधने के साथ अपनी ही पार्टी पर कांग्रेस से आने वालों पर प्यार लुटाने की बात कही है। जिसका साफ मतलब ये है कि कांग्रेस से आए नेताओं को लेकर ही भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी की जा रही है।
इससे पहले भी अपने ही पार्टी विधायकों पर भड़के थे पवैया…
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया इससे पहले भी अपनी ही पार्टी नेताओं के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं। इससे पहले किए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि ‘मध्यप्रदेश के नए मंत्री गण जब ग्वालियर आये तो वीरांगना लक्ष्मी बाई की समाधी पर दो फूल चढ़ाने क्यों नहीं गए? याद रखें यह प्रजातंत्र और मंत्री परिषद शहीदों के लहू से ही उपजे है इतना तो बनता है’
बता दें कि पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया सिंधिया समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद से नाराज बताए जा रहे हैं। पवैया 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह तोमर से हार गए थे। लेकिन सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही तोमर ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया, और फिर शिवराज सरकार में दोबारा मंत्री चुन लिए गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.