सीएम दरबार में उठा हापुड़ में बाजार बंद का मामला, विधायक ने की योगी से मुलाकात
हापुड़। पिछले कई माह से बंद शहर के बाजारों का मामला विधायक सदर विजयपाल आढ़ती ने मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया। इसके साथ ही सड़कों के चौड़ीकरण समेत अनेक समस्याओं से अवगत कराया। विधायक विजयपाल आढ़ती ने बताया कि शहर के प्रमुख गोल मार्केट, सर्राफा बाजार, मंडी पाटिया, चंडी रोड, रेलवे रोड, पक्का बाग आदि बाजार कोरोना वायस के संक्रमित रोगी के मिलने के कारण बंद है।
इस समस्या को लेकर व्यापारी कई बार बाजार खुलवाने का अनुरोध कर चुके हैं। व्यापारियों की इस समस्या और विधान सभा क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर वह सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि बाजार बंद होने के कारण व्यापारियों के साथ साथ लोग भी परेशान हैं। दुकानों में रखा सामान खराब हो रहा है। काफी समय से बाजार बंद है जिसे खुलवाना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री से बाबूगढ़ छावनी से बीबीनगर तक संपर्क मार्ग चौड़ीकरण, दोयमी, धनौरा, असरा, मुरादपुर, वझीलपुर, आगापुर, संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण, कोविड-19 से पीड़ित रोगियों के लिए विशेष सुविधा दिलाने, गांव नूरपुर स्कूल भवन निर्माण कराने, ग्राम लालपुर के स्कूल में कक्षा 11 व 12 की मान्यता दिलाने, ग्राम हिमांयूपुर स्कूल भवन के लिए धनराशि दिलाने, भीमनगर में प्राथमिक विद्यालय खुलवाने, लोकनिर्माण विभाग से अनेक सड़कों का निर्माण कराने का अनुरोध किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान कराया जाए। इस संबंध में वह संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देंगे।
बुलंदशहर रोड की दुकानें खुली, सामान हुआ खराब
वहीं, बुलंदशहर रोड का बाजार तीन माह बाद खुलने के बाद सोमवार को दुकानदारों ने दुकानें खोली को सामान खराब देख उनका बुरा हाल हो गया। दिन भर खराब समान को हटाने में जुटे रहे। कोरोना पॉजीटिव के मामले में बुलंदशहर रोड के विभिन्न मोहल्लों में आने के कारण पिछले करीब तीन माह से बुलंदशहर रोड का बाजार बंद था। शुक्रवार को बाजार खोलने के आदेश जारी हुए, लेकिन शुक्रवार की शाम से 55 घंटे का लॉकडाउन होने के कारण दुकानें नहीं खुल सकी।
सोमवार की सुबह को दुकानदारों ने दुकान खोली को तीन माह दुकान बंद रहने के कारण हुए नुकसान से वह काफी परेशान हो गए। किताब विक्रेताओं की किताबें खराब हो गई। दुकानदार तरुण ने बताया कि बंद दुकान में काफी नुकसान हुआ है। परचून के सामान के दुकानदारों का भी काफी सामान खराब हो गया। अन्य दुकानदारों का भी यहीं हाल था। दुकानदारों का कहना था कि काफी सामान खराब हो गया, दिन भर खराब सामान को हटाने में लगे थे। कंफैक्शनरी के दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.