कोरोना वैक्सीन पर आज मिल सकती है अच्छी खबर, ट्रायल के नतीजों को लेकर हो सकती है सकारात्मक घोषणा
लंदन। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच गुरुवार को अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना की संभावित वैक्सीन के प्रारंभिक ट्रायल के नतीजों को लेकर सकारात्मक घोषणा हो सकती है। सूत्रों के हवाले से आइटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्टोन ने यह जानकारी दी है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विज्ञानियों द्वारा विकसित इस वैक्सीन के तीसरे चरण में व्यापक पैमान पर मानव ट्रायल किया जा रहा है। यह आकलन किया जा रहा है कि क्या यह वैक्सीन कोरोना से रक्षा कर सकती है या नहीं। हालांकि, अभी इसके पहले चरण के ट्रायल के नतीजे भी नहीं मिले हैं। पहले चरण में वैक्सीन की सुरक्षा और उसके प्रतिरोधक क्षमता का आकलन किया गया है। इसके नतीजे इस महीने के आखिर तक प्रकाशित किए जाने की उम्मीद है।
वैक्सीन को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने सबको चौंकाया
वहीं, दूसरी ओर कोरोना वैक्सीन को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीट कर दुनियाभर के लोगों को चौका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा ‘वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है।’ ट्रंप के इस ट्वीट के बाद दुनियाभर के लोग अमेरिका में कोरोना की सफल वैक्सीन बनाए जाने को लेकर आशंकित हैं।
अमेरिकी मॉडर्ना इंक कंपनी ने सफल वैक्सीन बनाने का किया दावा
ट्रंप के इस ट्वीट पर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मॉडर्ना इंक (Moderna Inc) की कामयाबी पर उनका यह रिएक्शन आया है। मॉडर्ना इंक (Moderna Inc) के पहले टेस्ट में 45 ऐसे लोगों को शामिल किया गया था जिनकी उम्र 18 से 55 साल के बीच थी और इसके परिणाम सफल रहे हैं। बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने कोरोना के लिए बनाई गई वैक्सीन के सफल ट्रायल का दावा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार ये वैक्सीन कोरोना वायरस के खिलाफ ये इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है। इस वैक्सीन को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शन डिजीज के शोधकर्ताओं ने विकसित किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.