इंग्लैंड के दिग्गज ने चुना एक भारतीय गेंदबाज, कहा- टीम इंडिया किसी भी टीम को सस्ते में समेट सकती है
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम तेज गेंदबाजी ने पिछले कुछ सालों में बिल्कुल अलग हो चुकी है। इस वक्त जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने दुनिया के हर मैदान पर अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शानदार गेंदबाजी कर भारत के लिए जीत के मौके बनाए हैं। आज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने बुधवार को कहा कि जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाला भारतीय गेंदबाजी आक्रमण किसी भी टीम को सस्ते में समेटने की काबिलियत रखता है। स्वान ने कहा, “भारतीय टीम इस गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत इस समय दुनिया की किसी भी टीम को सस्ते में समेट देगी। इस समय वे जिस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं और मैं इस पर कायम हूं, यह शानदार है।”
वेस्टइंडीज ने कोविड-19 महामारी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बहाल होने के बाद पहले टेस्ट में इंग्लैंड को चार विकेट से मात दी। स्वान ने कहा, “इंग्लैंड तब एशेज खेल रहा था, उन्होंने इसे नहीं देखा होगा। हम वहां थे और भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अद्भुत फॉर्म में था। जसप्रीत बुमराह उस सीरीज में शानदार फॉर्म में था।”
“मुझे लगता है कि इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को हल्के में लिया और उन्होंने गलत टीम चुनी। इंग्लैंड ने स्टुअर्ट ब्रॉड को बाहर कर गलत टीम चयन किया। मैं इसे लगातार कहता रहूंगा। स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं खिलाकर इंग्लैंड ने अपने पूरे गेंदबाजी आक्रमण को धारहीन बना दिया।”
इंग्लैंड के उपर 32 साल में पहली बार घर पर वेस्टइंडीज के सामने सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने साउथैम्पटन में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। दोनों देशों के बीच खेली जा रही विजडन सीरीज पर इस वक्त वेस्टइंडीज का कब्जा है और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाकर इसे बनाए रखने की दावेदारी मजबूत कर ली है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.