मध्य प्रदेश के सतना में ट्रक में जा घुसी बस, दो यात्रियों की मौत
सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बुधवार को एक हादसा हो गया। यहां सतना जिले के नादान देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत मैहर-अमरपाटन नेशनल हाइवे-30 कंचनपुर ग्राम के पास बुधवार सुबह करीब पांच बजे एक तेज रफ्तार बस ख़़डे ट्रक में जा घुसी। घटना में बस में सवार दो यात्रियों लालेश्वर यादव पिता जगदीश ([26)] निवासी झारखंड व संतोषष उर्फ विजय दुबे पिता सीताराम ([40)] निवासी दारानगर मिर्जापुर ने मौके पर ही दम तो़ड़ दिया, वहीं बाबूलाल व प्रहलाद घायल हो गए। पुलिस को शवों को बाहर निकालने के लिए घंटों मशक्कत करने के साथ जेसीबी का सहारा लेना प़़डा। जानकारी के अनुसार बस महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश जा रही थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.