प्रियंका ने कोरोना वार्ड की ट्वीट की वीडियो, लिखा- UP सरकार के झूठे प्रचार से हकीकत कितनी जुदा

लखनऊः कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर हमलावर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर्मक्षेत्र गोरखपुर में कोरोना के मरीजों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। सूबे में संक्रमण की बढ़ी रफ्तार के बाद सरकार पर हर रोज हमले कर रहीं वाड्रा ने बुधवार 5 घंटे के अंतराल पर दो ट्वीट किए।

ट्विटर हैंडल में एक वार्ड में भरे पानी का वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘‘ यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।” उन्होंने कहा ‘‘ मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।”

इससे पहले योगी के कर्मक्षेत्र गोरखपुर से संबंधित समाचार का हवाला देते हुये उन्होने ट्वीट किया ‘‘ आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी। ये उप्र सीएम के गृह क्षेत्र में हो रहा है, बाकी हाल आप खुद समझ सकते हैं।” उन्होंने कहा ‘‘ खबरों के अनुसार संक्रमित की रिपोर्ट पॉजिटिव है। किंतु शव को लेने 16 घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची। क्या ऐसे ही कोरोना से लड़ रही है यूपी सरकार।”

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव पिछले चार दिनो से लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य के हालात का ब्योरा देते हुये योगी सरकार पर हमलावर बनी हुयी हैं। इससे पूर्व वह कोरोना संक्रमण की रफ्तार को ग्राफ के जरिये दर्शा कर सूबे में खराब हालात को दर्शा चुकी हैं। उधर योगी सरकार का दावा है कि कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए वह हरसंभव उपाय कर रही है और राज्य में टेस्टिंग 45 हजार प्रति दिन कर दी गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555