MP में कोविड-19 का कहर, इंदौर- ग्वालियर में फूटा कोरोना बम, आंकड़ा बढ़कर हुआ 19,643
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का ग्राफ उंचाईयां छू रहा है। बुधवार को राज्य भर में सर्वाधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 638 नए मामले सामने आए। इनके साथ ही राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 19,643 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में इस वायरस के संक्रमण की वजह से नौ और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 682 हो गयी है।
बता दें कि प्रदेश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में पाए गए हैं। इंदौर में कोरोना के 136 नए संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ ही इंदौर कोरोना के मामले बढ़कर 5632 हो गए हैं वहीं 278 मरीजों की मौत हुई है। ग्वालियर-चंबल में 192 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ग्वालियर में कोरोना का ग्राफ सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। भोपाल में 125, उज्जैन में 71, बुरहानपुर में 23, सागर में 22, खंडवा में 17, जबलपुर में 16, खरगोन में 15, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में आठ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’
प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 44 जिलों में बुधवार को कोरोना वायरस के ये नये संक्रमित मरीज पाये गये हैं। केवल आठ जिलों बुरहानपुर, पन्ना, बालाघाट, कटनी, सीधी, अनूपपुर, डिण्डोरी एवं सिवनी में आज कोई कोरोना वायरस संक्रमित मरीज नहीं मिला है।
प्रदेश में कुल 19,643 संक्रमितों में से अब तक 13,908 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 5,053 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को 333 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 1,868 कंटेटमेंट एरिया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.