छतरपुर में कोरोना से पहली मौत, कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने प्रशासन की बढ़ाई चिंता
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर में कोरोना वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। जहां छतरपुर से सागर भेजे गए भट्ट आचार्य जी का दु:खद निधन हो गया है। CMHO डॉ. विजय पथौरिया ने पुष्टि की है। छतरपुर में अब तक कोरोना वायरस के 88 मरीज संक्रमित पाए गए हैं जिनमे से 64 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है और एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की संख्या 24 है।
बता दें कि छतरपुर दूधनाथ काॅलोनी निवासी 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोनावायरस से मौत हो गई है उक्त व्यक्ति को आचार्य जी के नाम से भी जाना जाता है। बीते कुछ दिनों से मरीज की हालत गंभीर बनी हुई थी। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए छतरपुर से सागर भेज दिया गया था। जहां आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पिछले कुछ समय से जिले में संक्रमित मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। जिले के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.