सुशांत मामले में रिया चक्रवर्ती ने गृहमंत्री अमित शाह से CBI जांच को लेकर कही ये बात
नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की हैl उन्होंने ट्विटर पर पहली बार खुलकर यह भी लिखा कि वह सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हैl
रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आदरणीय अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं। सुशांत सिंह राजपूत को जाकर एक महीना हो गया हैl मेरा सरकार पर पूरा विश्वास है लेकिन न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप सीबीआई जांच की मांग को मान लें। मैं जानना चाहती हूं कि सुशांत सिंह राजपूत ने यह गंभीर कदम क्यों उठाया। सत्यमेव जयते।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा थाl सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उन्हें दोष दे रहे थे, साथ ही यह भी कहा गया कि सुशांत सिंह राजपूत के अंतिम संस्कार में परिवार वालों ने रिया को आने की अनुमति नहीं दी थीl इसके चलते संदेह और बढ़ गया थाl अब रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के जाने के एक महीने बाद सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सीबीआई जांच की मांग की हैl
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में रिया चक्रवर्ती से मुंबई पुलिस इसके पहले 9 घंटे से ज्यादा की पूछताछ कर चुकी है। सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती को कई मौकों पर एक साथ देखा गया था हालांकि आज पहली बार उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया हैl सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की लड़ाई भी तेज हो गई हैंl वहीं सुशांत की जल्द फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज होने वाली हैंl इस फिल्म में उनके अलावा संजना संघी की अहम भूमिका हैंl इस फिल्म का निर्देशन मुकेश छाबड़ा ने किया हैंl
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.