Sensex 548 और Nifty 162 अंक की बढ़त के साथ हुआ बंद, ओएनजीसी व टाइटन में सबसे अधिक आया उछाल
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 1.50 फीसद या 548.46 अंक की बढ़त के साथ 37,020.14 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान अधिकतम 37,125.98 अंक तक गया। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयर हरे निशान पर और 5 शेयर लाल निशान पर थे। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी और टाइटन के शेयरों में देखने को मिली है।
बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के शेयरों का हाल
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी शुक्रवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी शुक्रवार को 1.51 फीसद या 161.75 अंक की बढ़त के साथ 10,901.70 पर बंद हुआ है। बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान पर 8 शेयर लाल निशान पर और 1 शेयर बिना किसी बदलाव के था। शुक्रवार को निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर में देखने को मिली।
बाजार बंद होते समय निफ्टी के शेयरों का हाल
शुक्रवार को बाजार बंद होते समय 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ एक सूचकांक में लाल निशान पर और बाकी सभी सूचकांक हरे निशान पर थे। सेक्टोरल सूचकांकों में से सिर्फ निफ्टी आईटी में 0.62 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी बैंक में 1.71 फीसद, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.70 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.83 फीसद, निफ्टी फाइनेंस सर्विस में 1.94 फीसद, निफ्टी फार्मा में 0.87 फीसद, निफ्टी रियल्टी में 0.41 फीसद, निफ्टी मेटल में 1.56 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.82 फीसद और निफ्टी मीडिया में 1.15 फीसद की तेजी देखी गई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.