गुना मारपीट मामले में 5 पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्शन, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिला का मामला जो देशव्यापी बन गया है इस पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दलित दंपत्ति से बलपूर्वक मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। इसके तहत एक उप निरीक्षक सहित तीन पुरुष आरक्षक और 2 महिला आरक्षक को निलंबित किया गया है। बता दें कि इससे पहले कलेक्टर और एसपी को भी हटाया गया था और पूरी घटनाक्रम पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए गए है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में गुना जिले में पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस एक किसान परिवार की बर्बरता से पिटाई कर रही है। बताया जा रहा है कि गुना में कॉलेज के लिए आवंटित जमीन को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने गई थी। इस जमीन पर एक दलित परिवार किसानी करता है। प्रशासन से परिवार ने हाथ जोड़कर गुहार लगाई कि फसल कट जाने तक कार्रवाई न करें।
लेकिन जब प्रशासनिक टीम नहीं मानी तो दलित पति-पत्नी ने घर की झोपड़ी में ही रखी कीटनाशक पी लिया। माता-पिता के जहर खाकर गिरने के बाद मासूम बच्चे बिलख-बिलख रहे थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.