केरल सोने की तस्करी का मामला: आत्महत्या का प्रयास करने वाले UAE के गनमैन का बयान दर्ज

तिरुवनंतपुरम। यूएई वाणिज्य दूतावास में तैनात एक गनमैन का बयान शनिवार को तिरुवनंतपुरम में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया गया है। बता दें कि इस गनमैन द्वारा कथित रूप से केरल सोने की तस्करी के मामले में अभियुक्तों की धमकी के बाद आत्महत्या करने का प्रयास किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने एक अस्पताल में आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत प्रक्रिया के अनुसार जयघोष के बयान को दर्ज किया, जहां उसे शुक्रवार को आत्महत्या करने का प्रयास करने के बाद भर्ती कराया गया था।

जयघोष के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उन्हें राज्य में राजनयिक चैनलों के माध्यम से बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी से जुड़े हाई-प्रोफाइल मामले में आरोपियों के सहयोगियों द्वारा धमकी दी जा रही थी। पुलिस के अनुसार, जयघोष पुलिस सशस्त्र रिजर्व (एआर) शिविर से जुड़ा हुआ है और गुरुवार रात से लापता होने की सूचना थी। उसने कथित तौर पर अपने करीबी रिश्तेदारों को बताया था कि वह निर्दोष हैऔर किसी भी तरह से मामले में शामिल नहीं है। बाद में जयघोष को अककुलम में उसके घर के पास खून से लथपथ पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। एक पुलिस जांच चल रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है।

मालूम हो कि केरल में 30 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया था जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। केंद्र सरकार ने मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) का कहना है कि देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सोना तस्करी की जा रही थी। इसमें कई बड़े नाम भी शामिल बताए जा रहे हैं।

फैसल फरीद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस!

केरल सोने की तस्करी का मामला में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इंटरपोल से आरोपी फैसल फरीद के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस (संदिग्धों पर जानकारी एकत्र करने के लिए) जारी करने का अनुरोध किया है। इससे पहले, कोच्चि की एक विशेष एनआईए अदालत द्वारा फरीद के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।

एनआईए ने पहले विशेष अदालत को सूचित किया था कि वे वारंट को इंटरपोल को सौंप देंगे क्योंकि फैसल फरीद के दुबई में होने का संदेह है। एजेंसी के अनुसार, फरीद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास को अपराध कराने में शामिल था। NIA अदालत ने पाया था कि फैसल फरीद ने एक राजनयिक चैनल के माध्यम से दुबई से केरल सोना भेजा था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555