केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को सदमा, छोटे भाई अजय सिंह का दिल्ली में निधन
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई अजय सिंह उर्फ मुन्नू का निधन हो गया। वे लंबे समय से गले व फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल भर्ती थे। आज 11 बजे उनका अचानक निधन हो गया। केंद्रीय मंत्री अपने भाई के पार्थिव शरीर को दिल्ली से ग्वालियर ला रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनके पैतृिक गांव में ही अजय सिंह का अंतिम संस्कार होगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने उनके निधन की खबर के बाद ट्वीट किया और कहा कि केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह तोमर के दुःखद निधन का समाचार प्राप्त हुआ। परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
वहीं नरेंद्र सिंह तोमर के ऑफिशियल ट्विटर से भी ट्वीट किया गया जिसमें अजय सिंह के निधन की सूचना दी गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही साथ कोरोना वायरस की गाइडलाइन फॉलों करने की अपील भी की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.