नकली तहसीलदार चढ़ी पुलिस के हत्थे, कोरोना के नाम लूटे ढ़ाई लाख

इंदौर: इंदौर के भंवरकुवा थाना क्षेत्र के पालदा क्षेत्र में फूड फैक्टरी पर फर्जी तहसीलदार बन कर ढाई लाख का चालान बनाने वाली नकली तहसीलदार को भंवरकुवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला सांवेर रोड के रहने वाली तरंग कौर है जो नकली तहसीलदार बनकर लोगों से मोटी रकम ऐंठने का काम करती थी। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है कि इससे पहले उसने कितने लगों को अपना शिकार बनाया है।

दरअसल मिलार्क फूड फैक्ट्री के मालिक अंशुल गुप्ता ने भंवरकुआं थाने पर आकर शिकायत की थी कि कोई महिला एक्टिवा से उनके फैक्टरी पर पहुंची और कोरोनावायरस पालन ना करने के नाम पर ढाई लाख रुपए का चालान बनाकर चली गई। उसने कंपनियों के दस्तावेज भी फोटो कॉपी कर के लिए और एक नियम वाले कागज पर दस्तखत करवा कर एक कॉपी उसे देकर गई है वह ईयर फोन लगाकर ढाई लाख रुपए की मांग कर रही है।

जब उसे संदेह हुआ तो उसने उसके बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि इस नाम की कोई भी महिला तहसीलदार क्षेत्र में पदस्थ नहीं है। पुलिस ने फरियादी द्वारा बताए गए नंबर के आधार पर महिला को ट्रेस किया तो वह सांवेर रोड के रहने वाली तरंग कौर निकली। फिलहाल महिला से पूछताछ की जा रही है और यह जानकारी जुटाई जा रही है कि उसने इससे पहले और कितने लोगों के साथ इस तरह की ठगी की वारदात की है ।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555