पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गये परिवार के परिजनों को सरकार ने दी तीन लाख रुपये की मद्द
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलाबारी में मारे गए परिवार के तीन सदस्यों के निकटतम परिजन को तीन लाख रुपय की अनुग्रह राशि प्रदान की। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि परिवार को रेड क्रॉस की ओर से 30 हजार रुपये नकद भी दिये गये। शुक्रवार की रात पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार की चपेट में आकर कारमारा गांव निवासी एक दंपति और उनके किशोर बेटे की मौत हो गई। परिवार का एक अन्य सदस्य घायल हो गया।
प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ के उपायुक्त राहुल यादव ने आज पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपय और रेड क्रॉस की ओर से 30 हजार रुपये नकद की अनुग्रह राशि दी। उन्होंने बताया कि यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों से भेंट कर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.