लद्दाख में कोविड-19 से दूसरी मौत, आठ नए मामले मिले
लेह : लद्दाख में कोविड-19 के कारण एक और मरीज की मौत के बाद महामारी से यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर दो हो गई जबकि आठ नए मामलों के सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,159 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि करगिल जिले में शुक्रवार को एक अस्पताल में हरदास गांव के 72 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि वह कई अन्य बीमारियों से भी ग्रसित था। अधिकारियों ने बताया कि उसे कुछ दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस मरीज की मौत के साथ ही लद्दाख में कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है। इससे पहले लेह जिले में एक जून को मौत के कुछ घंटों बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी नाग्याल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। धिकारियों ने कहा कि लेह जिले में पांच और मामले मिले हैं जबकि करगिल में तीन मामले मिले हैं।
शनिवार को 12 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या घटकर 172 हो गई है। लेह में 142 मरीजों का और करगिल में 30 मरीजों का इलाज हो रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.