World Coronavirus Update: पिछले 24 घंटे में दो लाख 59 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि
वाशिंगटन। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार लगातार दूसरे दिन वैश्विक कोरोना वायरस के मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 2,59,848 मामले दुनियाभर में सामने आए हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, भारत और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को 237,743 मामले सामने आए थे।
यही नहीं मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 7,360 लोगों की मौत हुई है। यह 10 मई के बाद एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा है। जुलाई में कोरोना से एक दिन में कोरोना से औसतन 4,800 मौतें हुई हैं, जो जून में एक दिन में औसतन 4,600 मौतें से थोड़ा अधिक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.