सुशांत सिंह राजपूत को पता था ऑनलाइन रिलीज होगी फिल्म, जानें- क्या था उनका रिएक्शन

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा सुर्खियों में हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोग पसंद कर रहे हैं और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। हालांकि, कई फैंस ने अपील की है कि सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाना चाहिए ताकि इसे लोग बड़े पर्दे पर देख सके। फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने के विरोध के बीच पता चला है कि सुशांत सिंह को भी पता था कि फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी और वो इस बात से काफी खुश थे।

फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में यह बताया किया सुशांत को इस बारे में बता था कि फिल्म ऑनलाइन रिलीज होगी। उन्होंने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि सुशांत को फिल्म के ऑनलाइन रिलीज़ होने की जानकारी थी और उन्हें लगता था कि फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का सबसे अच्छा समय है क्योंकि हर कोई इसे देख सकेगा। छाबड़ा ने कहा कि सुशांत जानते थे कि सिनेमाघर कब खुलेंगे, इस पर कोई निश्चितता नहीं थी।

साथ ही मुकेश छाबड़ा ने यह भी बताया, ‘वो इस फैसले से काफी खुश भी थे।’ फिल्म के बारे में बताते हुए छाबड़ा ने कहा, ‘सुशांत फिल्म का फाइनल कट नहीं देख पाए लेकिन उन्होंने डबिंग के वक्त यह देखी थी। उन्होंने कहा कि एक्टर इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक थे और दोनों मार्केंटिंग प्लान को लेकर भी चर्चा करते थे। बता दें कि फिल्म 24 जुलाई को डिजनी-हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है और इसे नॉन-सब्सक्राइबर भी देख सकेंगे।

गौरतलब है कि अब तक ‘दिल बेचारा’ फिल्म के दो गाने, जिनमें से एक फिल्म का टाइटल ट्रैक और दूसरा रोमांटिक सॉन्ग ‘तारे गिन’ रिलीज किए जा चुके हैं। हालांकि, उनके फैंस और कुछ स्टार्स चाहते थे उनकी ये स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो। इसमें सुशांत के साथ संजना संघी भी नजर आएंगी। यह फिल्म एक्टर को एक श्रद्धांजलि भी है। एक्टर ने पिछले महीने कथित तौर पर अपने मुंबई स्थित घर पर सुसाइड कर लिया था।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555