ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो बोले- लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था का घोंटा दम, बिना सैलरी-नौकरी जान गंवाई
साओ पाउलो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन उपायों ने अर्थव्यवस्था का दम घोंट दिया है। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था का दम लॉकडाउन की वजह घुट गया। उन्होंने कुछ राज्यों और नगर पालिकाओं द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि बिना सैलरी नौकरियों के बिना लोगों ने अपनी जान गंवाई। उन्होंने कहा कुछ राजनेताओं ने जबरदस्ती कर्फ्यू लगाकर अर्थव्यवस्था का दम घोंट दिया, लॉकडाउन ने लोगों को मार दिया है।
राष्ट्रपति बोल्सोनारो का यह बयान ऐसे समय में आया हैस जब ब्राजील की अर्थव्यवस्था के इस साल 6.4% तक सिकुड़ने की उम्मीद है। जो महामारी से प्रभावित होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.