कर्नाटक : बेल्लारी में एक ऐसा कोविड सेंटर, जहां भर्ती कोरोना संक्रमित करते हैं फ्लैश मॉब
बेंगलुरु। देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज दर्ज किए जा रहे 20 हजार से ज्यादा मामलों के साथ, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10 लाख को भी पार कर गया है। ऐसी स्थिति को देखकर लोगों में तनाव बढ़ने लगा है। इस तनाव को कम करने के लिए लोग योग, मेडिटेशन, व्यायाम जैसी तमाम चीजों का सहारा ले रहे हैं। इस बीच कर्नाटक के बेल्लारी में एक कोविड सेंटर का वीडियो सामने आया है, जिसमें सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित फ्लैश मॉब करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में सभी मरीज एक गाने पर डांस करते दिख रहे हैं।
#WATCH Karnataka: Asymptomatic #COVID19 positive patients organise a flash mob at a COVID care centre in Bellary where they are admitted. (19.07.2020) pic.twitter.com/30D6E4ESOV
कलबुर्गी में 27 जुलाई तक लॉकडाउन
कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना विस्फोट को देखते हुए, यहां लागू लॉकडाउन को 27 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कलबुर्गी के डिप्टी कमीश्नर के अनुसार, शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई कमी नजर नहीं आ रही है, जिसे देखते हुए 19 जुलाई को लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।
राज्य में कोरोना के 63 हजार से ज्यादा केस
रविवार तक जिले में 2,743 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई है, जिनमें से 1,771 लोग ठीक हो चुके हैं और 926 का अभी भी इलाज चल रहा है। वहीं कर्नाटक में संक्रमितों का आंकड़ा 63,772 तक पहुंच गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.