IGNOU: 12वीं पास इन डिग्री कोर्सेज में करें आवेदन, 31 जुलाई तक मौका
IGNOU Admissions 2020: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि विश्वविद्यालय ने कक्षा 12वीं पास छात्रों के लिए कोर्सेज को लेकर कई ऑप्शन की पेशकश कर रहा है. छात्र ग्रेजुएशन डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, पीजी डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम या प्रशंसा / जागरुकता स्तर के कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए लिंक ignouadmission.samarth.edu.in. है.
कब तक करें आवेदन
आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छात्र 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. जानें- कौन- कौन से कोर्सेज हैं उपलब्ध.
IGNOU in 2020: इन कोर्सेज में करें आवेदन
Bachelor of Arts (Tourism Studies)
Bachelor of Computer Applications
Bachelor of Social Work
Bachelor of Library and Information Sciences
Bachelor of Arts
Bachelor of Commerce
Bachelor of Science
Bachelor of Arts (Honours) Economics
Bachelor of Arts (Honours) History
Bachelor of Arts (Honours) Political Science
Bachelor of Arts (Honours) Psychology
Bachelor of Arts (Honours) Public Administration
Bachelor of Arts (Honours) Sociology
Bachelor of Science (Honours) Anthropology
Bachelor of Arts (Honours) English
Bachelor of Arts (Honours) Hindi
Bachelor of Arts (Vocational Studies) Tourism Management
Bachelor of Commerce (Accountancy and Finance)
Bachelor of Commerce (Corporate Affairs and Administration)
Bachelor of Commerce (Financial and Cost Accounting)
Bachelor of Business Administration(Retailing)
Bachelor of Science (Hospitality and Hotel Administration)
Bachelor of Business Administration (Services Management)
आपको बता दें, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने टर्म एंड एग्जाम (TEE-June 2020) के लिए नया शेड्यूल जारी किया है. रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार परीक्षा सितंबर के पहले हफ्ते में करवाई जाएगी. बता दें, परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित की गई थी.