MHRD मूल्यांकन में जामिया की परफॉर्मेंस ‘Outstanding’, वाइस चांसलर ने की तारीफ
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए किए गए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के मूल्यांकन में जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रदर्शन को सबसे शानदार पाया है.
मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय को भेजे गए एक पत्र में लिखा है कि जामिया ने ओवरऑल असेसमेंट मूल्यांकन में 95.23 प्रतिशत हासिल किए हैं.
जामिया की वाइस चांसलर कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कहा कि विश्वविद्यालय की ये सफलता शिक्षण की गुणवत्ता , रिसर्च को लेकर फोकस आदि पर निर्भर करती है. अख्तर ने कहा कि हाल के दिनों में विश्वविद्यालय काफी मुश्किल समय से गुजरा है, ऐसे में ये अचीवमेंट काफी महत्वपूर्ण है.
आपको बता दें, जामिया में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिस दौरान पिछले साल 15 दिसंबर को जामिया की लाइब्रेरी में दिल्ली पुलिस के जवानों के घुसने और कथित रूप से लाठीचार्ज का मामला सामने आया था.
जामिया में एडमिशन
कोरोना वायरस के बढ़ते केस के कारण, जामिया मिलिया इस्लामिया ने दाखिले की तारीख आगे बढ़ा दिया है. फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2020 है. बता दें, ये तारीख केवल ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए है. वहीं एमफिल और पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2020 है.