राजस्थान बोर्ड आज दोपहर 3: 30 बजे जारी करेगा 12वीं के नतीजे, rajresults.nic.in पर स्टूडेंट्स कर पाएंगे चेक
नई दिल्ली। राजस्थान बोर्ड 12वीं कला का रिजल्ट आज यानी कि 21 जुलाई को होने जा रहा है। रिजल्ट की घोषणा rajeduboard.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड द्वारा 12वीं कला संकाय परिणाम 2020 को लेकर कोई भी आधिकारिक अपडेट फिलहाल जारी नहीं किया गया है। राजस्थान बोर्ड से 12वीं आर्ट्स की परीक्षाएं दे चुके छात्रों के परिणाम या नतीजों को जारी किये जाने की तिथि का ऐलान आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जाएंगे। ऐसे में छात्रों को आरबीएसई 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2020 की लेटेस्ट जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट या राजस्थान बोर्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, rajresults.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहना चाहिए।
राजस्थान बोर्ड 12वीं कला संकाय की परीक्षा के लिए 5 लाख पंजीकरण
राजस्थान बोर्ड की इस वर्ष की कला संकाय में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 5 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षाएं मार्च 2020 माह में ही समाप्त होनी थीं, लेकिन कोविड-19 महामारी और रोकथाम के लिए लगाये गये लॉक डाउन के चलते परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) ने 12वीं आर्ट्स और अन्य संकायों के साथ-साथ 10वीं के भी बचे पेपरों का आयोजन जून माह में किया था। परीक्षाओं के बाद राजस्थान बोर्ड ने हाल ही में साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में कक्षा 12 के नतीजों की घोषणा की थी। इसके बाद अब राजस्थान बोर्ड 12वी आर्ट्स रिजल्ट 2020 और आरबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा किये जाने का इंतजार हो रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स 202 की घोषणा इसी सप्ताह और राजस्थान कक्षा 10 के नतीजें इस माह के अंत तक घोषित किये जाने की संभावना जताई जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.