मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक
भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का मंगलवार सुबह निधन हो गया। 85 साल के लालजी टंडन पिछले कई दिनों से बीमार थे और लखनऊ के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। आज शाम 4.30 बजे उनका लखनऊ में अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है।सीएम शिवराज आज 11 बजे पूरे मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट बैठक में उनके निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री आज लखनऊ में लालजी टंडन को श्रद्धांजलि देने जाएंगे।
नरोत्तम मिश्रा ने जताया शोक
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राज्यपाल के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टण्डन के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
दिग्विजय सिंह ने भी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि महामहिम राज्यपाल लाल जी टंडन के दुखद निधन के समाचार सुन कर बेहद दुख हुआ। भाजपा/संघ की सेवा भावी चरित्र की पीड़ी अब समाप्त होती जा रही है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। टंडन जी के परिवार जनों को मेरी संवेदनाएँ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.