अगले 10 दिन में तय होगा IPL 2020 का भविष्य, BCCI करेगी भारत सरकार से बात
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि अगले 7 से 10 दिन में आइपीएल की गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग होगी, जिसमें आइपीएल के शेड्यूल पर चर्चा होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ आइपीएल 2020 के लिए भारत सरकार से अनुमित लेने की ओर देख रही है। आइपीएल चेयरमैन का ये बयान उस समय आया है जब सोमवार को आइसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2020 को स्थगित कर दिया है।
एएनआइ से बात करते हुए बृजेश पटेल ने कहा है, “गवर्निंग काउंसिल की बैठक 7-10 दिनों के समय में होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट के शेड्यूलिंग पर चर्चा होगी और हम ऑपरेशनल पहलू को भी देखेंगे। हम सितंबर तक कोरोना वायरस की स्थिति को देखना जारी रखेंगे, फिर हम यह तय करेंगे कि हम भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करें या यूएई। हमें सरकार की अनुमति लेनी होगी, क्योंकि यह टूर्नामेंट के लिए अनिवार्य है।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी के कारण टी20 विश्व कप 2020 को स्थगित करने की घोषणा की। टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था। विश्व कप के स्थगित होने के बाद से ही आइपीएल 2020 के दरवाजे खुल गए है। इससे पहले आइपीएल 2020 संस्करण इस साल 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना पड़ा।
बीसीसीआइ अब आइपीएल के लिए सिंतबर-नवंबर की विंडो की तरफ देख रही है। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इसलिए अब तक यह पुष्ट नहीं है कि इस बार आइपीएल खेला जाएगा या नहीं, अगर खेला जाएगा तो भारत में खेला जाएगा या फिर विदेशी सरजमीं पर। यूएई को टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शीर्ष दावेदारों में देखा जा रहा है। हालांकि, बीसीसीआइ ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे भारत के बाहर टूर्नामेंट की मेजबानी करना चाहते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.