इंदौर: नगर निगम की आम जनता से बदसलूकी लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक मामंला सामने आया है। जहां पिपलियाहान पर एक अंडे के ठेले को निगम कर्मियों ने उल्टा दिया हद तो तब हो गई जब उनका कहर यही नहीं रुका और लगातार वहां पर मौजूद अन्य ठेले संचालको के साथ भी इस तरह की घटना की अंजाम दिया गया। वहीं वीडियो सामने आने के बाद जांच की बात कही जा रही है।
अभी तक साउथ की मूवी में तोड़फोड़ और अलग अलग तरह के दृश्य देखे होंगे लेकिन इंदौर नगर निगम के कर्मचारी कोरोना संकट काल मे किसी साउथ के विलेन से कम नहीं नजर नहीं आ रहे है। जहां पिछले दिनों निगम की कार्य प्रणाली को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने मोर्चा खोलते जमकर नगर निगम को आड़े हाथों लिया था, लेकिन उसके बाद भी निगम कर्मचारियों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया पिपलियहान चौरहे पर जब एक अंडे से भरे ठेले को निगम कर्मियों ने पलट दिया जिसके बाद काफी देर तक वहां हंगामा हुआ लेकिन हंगामा होने के बाद भी निगम कर्मियों ने वहां पर एक के बाद एक कई ठेला संचालकों से बत्तमीजी की। इस घटना से सबंधित वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निगम अधिकारियों ने मामले की जांच करवाने की बात करते हुए इति श्री कर दी ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.