रूस में भारत के राजदूत का बड़ा बयान, LAC पर तनाव कम न होने तक चीन से व्यापार नहीं
पूर्वी लद्दाख में चल रहे तनाव के बीच भारत ने चीन को एक और बड़ा झटका दिया है। भारत में अब सरकारी खरीद में बोली लगाने के नियम बदल गए है। नए नियमों के मुताबिक अब चाइनीज कंपनियां बोली में शामिल नहीं हो सकेंगी। रूस में भारत के राजदूत बी वेंकटेश वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक LAC पर तनाव कम नहीं होता तब तक चीन से संबंध सामान्य नहीं हो सकते।
साथ ही राजदूत वेंकटेश वर्मा ने कहा कि हालात नहीं बदलने तक चीन के साथ कोई व्यापार भी नीं होगा। उन्होंने कहा कि चीन पहले समझौते के आधार पर अपनी सेना को पीछे हटाए। भारत में अब चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध रहेगा, केंद्र सरकार का यह आदेश राज्य की उन कंपनियों पर भी लागू होगा जिन कंपनियों को सरकार की तरफ मदद मिलती है। राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.