इंदौर में नगर निगम द्वारा एक बच्चे का अंडे का ठेला पटलने के मामले में भाजपा का नरम दिल, घर देना का किया वादा
भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम के कर्मचारियों ने अंडे का ठेला लगाकर रोजी-रोटी कमाने वाले बच्चे का कथित तौर पर ठेला पटलने के मामले मे भाजपा ने मदद देने का वादा किया है। भाजपा के नेता इंदौर -2 विधानसभा क्षेत्र के एक भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बच्चे को घर देने का आश्वासन दिया है।
क्या है मामला
दरअसल, नगर निगम टीम कोरोना के चलते अवैध ठेले हटाने के लिए निकली थी। इस दौरा इस दौरान एक बच्चे का अंडे का ठेला पटल दिया, जिससे उसको नुकसान भी हुआ था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था। यह घटना 22 जुलाई को हुई जब नगर निगम के कर्मचारियों ने अंडे की गाड़ी को जब्त करने के लिए पहुंची थी और 13 वर्षीय बच्चे पारस को अपनी गाड़ी सड़क पर लगाने के लिए 100 रुपये का चालान जारी करने की चेतावनी दी गई थी। इस दौरान कथित तौर पर उसके अंडे के ठेले को नगर निगम के कर्मचारियों ने पलट दिया था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.