सिंधिया पर ट्वीट को लेकर इमरती देवी का पलटवार, कमलनाथ- दिग्विजय है नाग ‘महाराज’ तो शेर हैं
भोपाल: कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदलना कांग्रेसी नेताओं को अभी भी रास नहीं आ रहा। आए दिन कोई न कोई नेता सिंधिया को लेकर बयानबाजी करता रहता है। इसी क्रम में नागपंचमी के मौके पर पूर्व पीसीसी चीफ और कांग्रेस के कद्दावर नेता अरुण यादव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर लिया है। वहीं सिंधिया की कट्टर समर्थक व शिवराज की मंत्री इमरती देवी ने पलटवार किया है।
अरुण यादव ने सिंधिया की फोटो ट्वीट करते हुए लोगों को नागपंचमी की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं इस ट्वीट के वायरल होने के बाद सिंधिया समर्थक व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री इमरती देवी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘पहले वो अपनी पार्टी में एकता बना लें। दिग्विजय सिंह नाग हैं, कमलनाथ जी नाग हैं या अरूण यादव जी नाग हैं। वो तो अपनी ही पार्टी को खा रहे हैं। सिंधिया जी ने तो जनता के लिए और किसानों के लिए एक पार्टी को समर्थन किया है। वो नाग नहीं शेर हैं। नाग तो वो हैं जो डंस डंसकर अपनी पार्टियां ही फेल कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.