2 बच्चे, 7 जवान और 14 की उम्र 40 से अधिक, बने संक्रमण के शिकार, एक की मौत
ग्वालियर। कोरोना का संक्रमण अब घातक बनता जा रहा है। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी उम्र अधिक है या फिर किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। शनिवार को आईसीएमआर की 480 लोगों की जांच रिपोर्ट में 14 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 40 से अधिक थी। इसमें एक 70 वर्षीय वृद्ध था जिसे किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी दो दिन पहले बुखार आया, कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया लेकिन रिपोर्ट आने से पहले उसकी घर पर ही मौत हो गई। जबकि दो बच्चे और 7 लोग ऐसे संक्रमित पाए गए जिनकी उम्र 18 और 40 के बीच थी। शनिवार को कुल 23 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जिसमें सीएमआरपीएफ का सब इंस्पेक्टर, 2वीं बाटालियन के दो जवान, स्टेट बैंक का सहायक मैनेजर, किराना, कपड़ा कारोबारी संक्रमित पाए गए। प्रशासन इन सभी के संपर्क खंगाल रहा है।
सीआरपीएफ व बटालियन के जवान संक्रमित
बैंक मैनेजर ,मंघाराम का कर्मचारी संक्रमित
गुलमोहर सिटी के 59 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। वह स्टेट बैंक में सहायक मैनेजर है। उनके परिवार में 3 लोग हैं।लक्ष्मीगंज की 48 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित पाई गई।सिद्देश्वर नगर का 24 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया वह जेबी मंघाराम फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता है। किलागेट का 50 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया।
प्रसूता व ऑपरेशन के बाद महिला व पुरुष संक्रमित
कमलाराजा अस्पताल में 23 वर्षीय प्रसूता कोरोना संक्रमित पाई गई वह भिंड की रहने वाली है। धोलपुर की 55 वर्षीय महिला का पत्थरी का ऑपरेशन हुआ जो संक्रमित पाई गई। इसके अलावा डीडी नगर 55 वर्षीय युवक संक्रमित पाया गया है। युवक ने पत्थरी का ऑपरेशन करवाया था , परेशानी आई तो अस्पताल में फिर से भर्ती करने से पहले जांच करवाई गई तो संक्रमित निकला। काशीपुरा की 14 वर्षीय बच्ची संक्रमित पाई गई इससे पहले उसके चाचा संक्रमित निकले थे। दुर्गापुरी का 41 वर्षीय युवक उसका 18 साल का बेटा संक्रमित पाया गया । युवक का कहना है कि उसका भतीजा दो दिन पहले संक्रमित निकला था।
टेक्नीशियन के परिवार में निकला संक्रमित तो कक्ष किया सैनिटाइज
जिला अस्पताल में मरीजों का एक्सरा करने वाले टेक्नीशियन के परिवार में महिला कोरोना संक्रमित पाई। जिसका पता चलते ही टेक्नीशियन को क्वारंटाइन कर दिया गया और कक्ष को सैनिटाइज करवाया गया। सिविल सर्जन डीके शर्मा का कहना है कि संक्रमण न फैले इसके लिए हर तरह के सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.