चौथे सोमवार पर मंदिरों में पहुंच रहे श्रद्धालु, महाकालेश्वर में हुई ‘भस्म आरती

नई दिल्ली। 2020 के सावन की शुरूआत सोमवार के साथ हुई थी। 27 जुलाई 2020 को सावन का चौथा सोमवार है। पहले के सभी सोमवार की तरह चौथे सोमवार भी श्रद्धालु भोले की पूजा को मंदिरों में पहुंच रहे है। हालांकि, इस बार समझा जा रहा था कि कोरोना महामारी के कारण लोग मंदिरों में कम ही जाएंगे, लेकिन समाचार एजेंसी एएनआइ और जागरण के स्थानीय संवाददातओं द्वारा कई जगहों से तस्वीरें साझी की गई हैं, जिनमें श्रद्धालु अच्छी खासी संख्या में मंदिरों में पहुंचे हैं। बता दें कि शिव को प्रिय श्रावण मास 300 साल बाद दुर्लभ संयोग में आया है।

सोमवार (6 जुलाई) के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में शुरू हुए श्रावण का समापन तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर सोमवार के दिन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र की साक्षी में ही होगा। एक माह में पांच सोमवार, दो शनि प्रदोष और हरियाली सोमवती अमावस्या का आना अपने आप में अद्वितीय है। ज्योतिषियों के अनुसार श्रावण मास में ग्रह, नक्षत्र व तिथियों का ऐसा विशिष्ट संयोग बीती तीन सदी में नहीं बना है।

इस अवसर पर पहले के सभी सोमवार की भांति चौथे सोमवार भी जलाभिषेक और दर्शन-पूजन के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु शिवमंदिरों पर जुट रहे हैं। आइय तस्वीरों से देखते हैं, किस मंदिर में श्रद्धालु बाबा का आर्शिवाद प्राप्त कर रहे हैं और इस दौरान क्या सुरक्षा के इंतजाम हैं? वहीं, महाकालेश्वर मंदिर में ‘भस्म आरती’ भी हुई है। उसकी भी वीडियो नीचे डाली गई है।

मध्य प्रदेश: ‘सावन’ माह के चौथे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रातः काल के समय ‘भस्म आरती’ की गई। इस दौरान महाकालेश्वर में पूजा-अर्चना भी की गई।

दिल्ली: ‘सावन’ महीने के चौथे सोमवार को चांदनी चौक के गौरी शंकर मंदिर में भी काफी संख्या में लोग पूजा अर्चना करते दिखे।

दिल्ली: चौथे सोमवार को आज कनॉट प्लेस के प्राचीन शिव मंदिर में भी हुई पूजा। इस दौरान शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया।…और लोगों की भीड़ नजर नहीं आई।

UP, वाराणसी: ‘सावन’ महीने के चौथे सोमवार को पूजा करने मंदिर आए भक्तों की श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर कतार लगी दिखी। मंदिर में प्रवेश से पहले उन सभी के तापमान की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555