सिविल इंजीनियर की गैंग उड़ा रही थी एटीएम, क्राइम पेट्रोल देखकर सीखा तरीका
दमोह। दमोह, पन्ना, कटनी और जबलपुर जिलों में एटीएम में विस्फोट कर लाखों रपये चुराने वाले छह आरोपितों को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने हाल ही में सिमरिया में भी एटीएम ब्लास्ट कर लाखों रपये उड़ाए थे। रविवार को दमोह पहुंचे सागर रेंज के आइजी अनिल शर्मा ने मीडिया को गिरोह के कारनामों की जानकारी दी।
बता दें कि इस गैंग का सरगना देवेंद्र उर्फ बलिराम पटेल सिविल इंजीनियर है। उसने टीवी धारावाहिक क्राइम पेट्रोल से अपराध का तरीका सीखा था। आरोपित बाइक की बैटरी से करंट देकर डेटोनेटर को ब्लास्ट कर एटीएम को उ़़डाते और रपये लेकर भाग जाते थे। पहले रैकी करते थे कि किस एटीएम में रुपये डाले जा रहे हैं, फिर वारदात करते थे।
25 लाख रुपये हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद
पुलिस ने आरोपितों से घटना में उपयोग की सामग्री के अलावा साढ़े तीन लाख रुपये के नकली नोट, तीन बाइक, दो देशी पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, डेटोनेटर, जिलेटिन रॉड, एक लेपटॉप, कलर प्रिंटर जब्त कि या है। उनके पास से अभी तक 25 लाख 57 हजार रुपये बरामद हुए हैं। लूट का पैसा आपस में बांट लेते थे और कुछ माहीने के लिए शांत बैठ जाते थे। आरोपितों पर दमोह पुलिस ने 25 हजार और पन्ना पुलिस ने 30 हजार रुपये का इनाम रखा था।
कहां-कहां से चुराए कितने रुपये
– 5.96 लाख रुपए देवडोंगरा (दमोह) से 6 मार्च की रात करीब 9 बजे एसबीआइ के एटीएम को ब्लास्ट कर लूटे।
-20.32 लाख रुपए हिनौता (दमोह) में 17 मई 20 की रात नौ बजे फिर एसबीआई के एटीएम को ब्लास्ट कर ले उड़े।
– 23 लाख रुपए सिमरिया (पन्ना) से 19 जुलाई को एसबीआई एटीएम में ब्लास्ट कर उड़ाए।
यहां भी की थी वारदातें
आरोपितों ने छह जून 2019 को नुनसर (जबलपुर)]में, 25 अक्टूबर 19 को बहोरीबंद (कटनी) में, 24 नवंबर 20 को मझौली (जबलपुर) में वारदात की थी।
ये हैं आरोपित
आरोपितों में सिविल इंजीनियर डिग्रीधारी देवेंद्र पटेल (28), जागे उर्फ जागेश्वर पटेल (27), छोटू उर्फ नीतेश पटेल (25), जयराम पटेल (32), राकेश पटेल (24), परम लोधी (30) शुमार हैं। सभी दमोह देहात थाना के खजरी गांव के निवासी हैं।