मध्य प्रदेश के सतना में गांजा तस्करी के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार, वाहन, रिवाल्वर सहित करोड़ों रुपये बरामद
भोपाल। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रविवार को एक कुख्यात गांजा तस्कर को उसके छह साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपित, जिसकी पहचान अनूप जायसवाल के रूप में हुई है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था। पुलिस ने बताया कि गिरोह के कब्जे से 2.12 करोड़ रुपये, 4 वाहन, 94 किलो गांजा, 9.5 लाख रुपये और 2.77 करोड़ रुपये की एक रिवाल्वर जब्त की गई है। ये भोपाल से लौट रहे थे।
गांजा तस्करी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी देशभर से गांजा तस्करी करने की खबरें आती रहती हैं। इससे पहले भी देश के कई हिस्सों से इस प्रकार की खबरें आ चुकी है। बता दें कि कोरोना काल में ये आरोपित गिरफ्तार किए गए हैं। पहले ही देश कोरोना संकट झेल रहा है। इस बीच गांजा तस्करी जैसे मामले सामने आ रहे हैं।