ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, WC 2023 के लिए ऐसे क्वालीफाई करेंगी 10 टीमें

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आइसीसी ने सोमवार 27 जुलाई 2020 को आधिकारिक तौर पर पहली ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का शुभारंभ किया है। साउथैंप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में 30 जुलाई 2020 से मेजबान और विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड से होगा। इसी के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत भी हो जाएगी, जो कि वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैचों के तौर पर होगी।

वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट के संदर्भ में लाने के लिए शुरू की गई सुपर लीग ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफिकेशन का निर्धारण करेगी, जिसमें आइसीसी रैंकिंग के हिसाब से शीर्ष सात टीमों को जगह मिलेगी, जबकि मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को इवेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। शीर्ष की 7 टीमों के साथ एक मेजबान टीम(भारत) के अलावा दो अन्य टीमें भी क्वालीफायर्स के जरिए ये वर्ल्ड कप खेलेंगी।

13 टीमें, जिसमें 12 आइसीसी के पूर्ण सदस्य हैं, जबकि एक नीदरलैंड की टीम शामिल है, जिसने आइसीसी विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर क्वालीफाई किया था। इन टीमों को सुपर लीग के तहत 2023 तक चार 3-3 मैचों की सीरीज घर में और चार सीरीज विदेशी सरजमीं पर 3-3 मैचों की खेलनी हैं। उस रैंकिंग के आधार पर इन टीमों को आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए आइसीसी महाप्रबंधक ज्योफ अलार्डिस ने कहा है, “हम आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप विजेता इंग्लैंड के साथ आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के आयोजन के लिए खुश हैं। यह लीग अगले 3 वर्षों में वनडे क्रिकेट के लिए प्रासंगिकता और संदर्भ लाएगी, क्योंकि आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए योग्यता दांव पर है। सुपर लीग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी ओर खींचेगी, क्योंकि लीग क्रिकेट काफी रोमांचक होती है।”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

आप भी जानें, Congress के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने क्यों कहा- ‘झूठ की खेती’ करती है भाजपा     |     आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे का दो दिवसीय लखनऊ दौरा आज से, सीतापुर भी जाएंगे     |     यमुना एक्सप्रेस वे पर पलटी पश्चिम बंगाल के यात्रियों से भरी बस, 20 घायल     |     युवती ने घर फोन कर कहा बेहोश हो रही हूं, पुलिस ने चेक किया तो मैसेंजर पर प्रेमी से बात करती मिली     |     लखनऊ में न‍िकाह के तीसरे दिन घर में हाइवोल्‍टेज ड्रामा, गुस्‍साए युवक ने गोमती में लगाई छलांग     |     उत्‍तराखंड में कोरोना की वापसी, बुधवार को आए कोरोना के 110 नए मामले     |     राज्य के शिक्षक संघों को सरकार से आस, शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात     |     बीएमपी-दो टैंक से घुप्प अंधेरे में भी नहीं बचेंगे दुश्मन, ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने आत्मनिर्भर भारत के तहत विकसित की नाइट साइट     |     रुतबा जमाने के लिए स्‍टोन क्रशर के मालिक ने गांव में की फायरिंग, दहशत में ग्रामीण     |     युवाओं को नागवार गुजरी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘संस्कारी नसीहत’     |    

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें-8418855555